
राजस्थान का एक और जवान हुआ शहीद। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में दस दिन पहले सेना के शिविर पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। हमले में जख्मी हवलदार सतपाल सिंह ने उधमपुर अस्पताल में रविवार सुबह आखिरी सांस ली। वो राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले थे। इसी हमले में झुंझुनू के ही राजेंद्र प्रसाद भांबू पहले ही शहीद हो गए थे। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जेतपुरा गांव के हवलदार सतपाल सिंह के सिर और कमर में गोली लगी थी। जख्मी सतपाल सिंह को उधमपुर आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली थी। वे तीन जुलाई को ही डेढ़ महीने की छुट्टी के बाद वापस अपनी ड्यूटी पर लौटे थे। सतपाल सिंह के शहीद होने की सूचना मिलने पर गांव में शोक की लहर छा गई है। शहीद का पार्थिव शरीर सोमवार शाम तक उनके गांव पहुंचेगा, जहां शहीद जवान सतपाल सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा।