श्री राधा कृष्ण हनुमान मंदिर पौण्टा साहिब के प्रधान शांतिस्वरूपगुप्ता के साथ मंदिर सिमिति क लोगो ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा व जय राम ठाकुर से मंदिर के अवशेष कार्य के अंतर्गत ज्ञापन सौंपा है।

लंगर हाल के निर्माण कार्यों के बारे मिले की उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा निर्माण कर देना था। यह केस माननीय उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश से 1244/2014 दिनांक 19/8/2014के अनुपालन में उपरोक्त कार्य मे जीते था। परंतु उत्तर प्रदेश सरकार 8साल हो गए है अभी तक शरू नही।इससे पहले भी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर हिमाचल प्रदेश व ऊर्जा मिनिस्टर सुखराम चौधरी को कई बार ज्ञापन सौंपे गए।परंतु अभी तक इसमें कोई विशेष ध्यान नही दिया गया ।अब इस संदर्भ में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को ज्ञान सौंपा गया है।कि उत्तर प्रदेश सरकार से बात कर कुछ समाधन कराये।जिससे पौण्टा साहिब में यमुना नदी के दाएं तट पर पूर्व निमित हनुमान मंदिर के अवशेष कार्य के सम्बद्ध में कार्य हो सके।इस कार्य के लिए 5 करोड़ खर्च करने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट मे माना था।कुछ ख़र्च किया बाकि राशि उत्तर प्रदेश सरकार के पास है।
निरुद बंगवाल, ललित नागिया, मंयक महावर, अशोक गोयल, शांतिस्वरूपगुप्ता प्रधानश्री राधा कृष्ण हनुमान मंदिर पौण्टा

Leave a Reply

Your email address will not be published.