कांगड़ा के नगरोटा में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगल मैं एक बड़ा हादसा सामने आया।

जानकारी के अनुसार राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगल मैं स्कूल के दो कमरों की दीवारें टूट गई यह हादसा तब हुआ जब चौकीदार विजय कुमार ड्यूटी के दौरान सोफे पर लेट रखा था। शरीर का निचला हिस्सा दबने के कारण वह किसी से संपर्क तक नहीं कर पाया। सुबह 9:00 बजे जब बाकी स्टाफ स्कूल में पहुंचे तब उन्होंने दरवाजा तोड़कर चौकीदार विजय कुमार को मलबे से बाहर निकालकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया हालांकि अब वह खतरे से बाहर है।

बताते हैं कि के साथ टूट कर आई कमरे की दीवार ही विजय कुमार के लिए सुरक्षा कवच बनी अन्यथा सारा मलबा उसके ऊपर गिर सकता था।

अध्यापकों का कहना है कि स्कूल का सारा रिकॉर्ड मलबे में दब चुका है। और भवन पर मंडरा रहे खतरे के बीच कक्षाएं लेना भी मजबूरी बन गया है। उन्होंने सारा स्कूल ही असुरक्षित बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed