मंडी:यह अभियोग शिकायतकर्ता पंकज सकलानी पुत्र श्री ज्ञान चन्द गाँव भडू डा0 घरवासड़ा तह0 धर्मपुर जिला मण्ड़ी हि0प्र0 के व्यान पर पंजीकृत हुआ है | दिनाँक 22-08-2022 को समय करीब 12.17 बजे रात यह तथा इसके 05/06 अन्य दोस्त गाड़ी में बैठकर बंसत पैलेस रिजाट के पास सड़क के किनारे बैठे थे। थोड़ी देर बाद शिकायतकर्ता को इसके चार दोस्त बैंक कालोनी वाई पास के पास क्वाटर में छोडने गये तथा दो दोस्त वहीं सड़क के किनारे बैठे थे। शिकायतकर्ता को छोड़ने के बाद यह सभी उसी गाड़ी में वापिस आये | थोड़ी देर के बाद शिकायतकर्ता को इसके दोस्त अंकुश पुरी ने फोन पर बताया कि एक्सीडैन्ट हो गया है । कोई अज्ञात गाड़ी वाला सुनील व इसके दोस्त को टक्कर मारकर भाग गया है ।

इसके दोस्त इसे वापिस लेने के लिए गाड़ी लेकर आए तथा यह अन्य दोस्तों के साथ एक्सीडैंट वाली जगह पर पहुँचा तो सुनील व इसका दोस्त सड़क के किनारे गिरे पड़े थे तथा उनके शरीर में काफी चोटें आई थी जिस पर उन्हें गाड़ी में डालकर इलाज हेतू राधा कृष्णन मैडीकल कॉलेज हमीरपुर लेकर आये जहाँ पर सुनील कुमार को डाक्टर साहब ने मृत घोषित कर दिया । यह दुर्घटना किसी अज्ञात गाड़ी चालक द्वारा गाड़ी को तेज रफतारी व लापरवाही से चलाने के कारण हुई है ।अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed