उपमंडल धौलाकुआं के वीरवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सुमित चौधरी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विरवार को सुबह 9 बजे से शाम 6बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

33/11 केवी सब स्टेशन में मरम्मत कार्य होना है। जिसके चलते सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सब स्टेशन धौला कुआं द काऊ हरिपुर खोल ,धारटीधार, कोलर, गिरीनगर, परदूनी ,कोटरी ब्यास, भेड़ेवाला ,सैनवाला, माजरा, क्यारदा फतेहपुर , मेलियों, किरतपुर,पिपलीवाला,संतोषगढ़,अमरगढ़, भगवानपूर,जोहोडो, मिश्रवाला, जगतपुर आदी जगह बिजली आपूर्ति बाधित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed