सबसे तेज ख़बर/अनिता कुकरेती
उत्तराखंड: चौकी हरबर्टपुर विकास नगर देहरादून पुलिस ने एक व्यक्ति को 3:30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी हरबर्टपुर वैभव गुप्ता व पुलिस टीम कांस्टेबल अमित ,कांस्टेबल प्रवीण द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई में चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग अभियान के दौरान करीब रात 10:30 बजे आसनबाग क्षेत्र में कब्रिस्तान के पास से जस्सोवाला निवासी धीरज ठाकुर से 3.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। आरोपी व्यक्ति के खिलाफ थाना विकासनगर में NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त तथा माल को कल मा0 न्यायालय में पेश किया जाएगा।