प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए मोहाली पहुंचे हुए थे, तो उन्होंने इस कैंसर अस्पताल के उद्घाटन के दौरान कई बार हिमाचल प्रदेश का जिक्र किया और कहा कि हिमाचल के लोगों को इस अस्पताल का काफी फायदा मिलेगा। हालांकि हिमाचल के बिलासपुर में एम्स है लेकिन वहां की जनता को जो स्थान पास पड़ेगा वहां इलाज सुगम होगा।
पंजाब पीर पैगंबरों, स्वतंत्रता सेनानियों और शूरवीरों की धरती है, जो आज भी विरासत संजोए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब की गौरवगाथा का जिक्र करते हुए पंजाब के युवाओं को धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में पंजाब के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया है। उनके जज्बे की भाजपा कद्र करती है।