मध्य प्रदेश में मंदसौर जिले के गांधी सागर बांध पर पिकनिक मनाने आए एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पैर फिसलने से युवक पानी में जा गिरा। पानी में मौजूद मगरमच्छ ने उसे मुंह में दबाकर अंदर खींच लिया। काफी देर तक युवक को मुंह में दबाकर नदी में घूमता रहा मगरमच्छ। लोग बेबस होकर उसे देखते रहे। जानकारी के अनुसार, गांधी सागर बांध की दीवार पर खड़ा होकर युवक अंदर देख रहा था। उसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वह पानी में जा गिरा। पानी में मगरमच्छ ने युवक पर हमला कर उसे मार दिया। युवक के शव को लेकर मगरमच्छ घूमता रहा। बांध के पास मौके पर अन्य लोग भी मौजूद थे। वहां खड़े लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया। जिससे वह वीडियो भी बहुत वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed