ये मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का है।विकास खंड बैजनाथ के तहत घोड़पीठ पंचायत के वार्ड नंबर-1 में युवाओं ने हनुमान मंदिर के पास बीते वीरवार को देर रात जीप (एचपी 68-4292) से सरकारी राशन बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक गाड़ी में सरकारी राशन को गैर कानूनी ढंग से ले जाया जा रहा था, जिसे युवाओं ने पकड़कर उनके हवाले कर दिया। पुलिस टीम को जब इस मामले की सूचना मिली तो तलाशी लेने पर गाड़ी से गेहूं की 25 व चावल की 20 बोरियां बरामद की गईं। मौके पर मौजूद युवाओं सरवण, अनमोल राम व विक्की कपूर ने बताया कि डिपो होल्डर द्वारा सरकारी राशन को गैर कानूनी ढंग से जीप में डालकर ले जाया जा रहा था।
बैजनाथ के डीएसपी बीडी भाटिया ने बताया कि इस संदर्भ में 2 आरोपियों डिपो होल्डर निवासी घोड़पीठ व जीप चालक निवासी टिक्करी टंग को राशन सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है व इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को एसीजेएम कोर्ट पालमपुर में पेश किया गया।