हिमाचल प्रदेश की पर्यटक नगरी मनाली में एक बड़ी घटना सामने आई है। जहाँ पर एक रूस की महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दें की मनाली पुलिस थाना में रूस की एक महिला की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि पर्यटक के तौर पर मनाली में रह रहे सिंगापुर के एक व्यक्ति ने अपने कमरे में बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती की है।पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस प्रशासन की ओर से सिंगापुर दूतावास को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है.पुलिस उप अधीक्षक मनाली हेमराज वर्मा का कहना है कि महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है। पीड़ित महिला कुछ समय से अपनी मां के साथ मनाली में रह रही है।