हिमाचल प्रदेश में पशुओं को होने वाले लंपी त्वचा रोग के कारण पशुओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पशुओं में लंपी त्वचा रोग के बढ़ते मामलों को लेकर यह फैसला लिया गया है। अभी तक बाहरी राज्यों से पशुओं की खरीद पर रोक नही लगाया गया। जिस कारण लिंपी त्वचा रोग के मामले बढ़ रहे हैं। उसको देखते हुए सरकार ने अब मेलों में भी पशुओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। राज्य पशु पालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक प्रदेश में 33,966 पशु वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। कुल 990 पशु वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।