बाइक चोरी गैंग पिछले 2 महीने से सक्रिय था। अभी अभियोग में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को 2 तारीख तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जिनसे और खुलासे होने की संभावना है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पांवटा साहिब पुलिस ने पिछले 3 दिन से मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया है। थाना प्रभारी अशोक चौहान के नेतृत्व मे पुलिस थाना की तीन टीमों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 20 मोटरसाइकिल भी पकड़ी है जो चोरी की हो सकती है। अभी इसकी जांच की जा रही है।

गत दिनों पांवटा साहिब थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। जिसका मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरु किया तो मोटरसाइकिल चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इनमें से एक व्यक्ति प्रिंस पुत्र विक्की जो कि माजरा का रहने वाला है, उसके खिलाफ माजरा थाने में पहले ही बाइक चोरी के 4 मामले दर्ज हैं। यह व्यक्ति मोटरसाइकिल चुराता है।
इसके बाद ये मोटर मैकेनिक अनिल कुमार गांव क्यारदा के पास लेकर जाता है। अनिल कुमार चोरी की मोटरसाइकिल का चैसी नंबर व इंजन नंबर टैम्पर करता है और दो अन्य व्यक्ति इन मोटरसाइकिल को लोगों को बेचने में भूमिका निभाते हैं।

ये बाइक चोर गैंग मोटरसाइकिल को 2500 से लेकर 10000 रुपए तक स्थानीय लोगों व हरियाणा मे बेचे जाते हैं। इसके अलावा स्थानीय कबाडियों को भी यह मोटरसाइकिल बेचे जाते हैं।

पुलिस ने इस अभियान के दौरान 20 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं , जिनमें से 7 मोटरसाइकिल चोरी के विभिन्न मामलों में वांछित हैं और 13 मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट/ बिना डाक्यूमेंट्स के हैं।जिनको वेरीफाई किया जा रहा है। एक मोटरसाइकिल जोकि इन चोरों के गैंग से रिकवर किया गया है, वह माजरा थाना क्षेत्र में हुई बाइक चोरी के अभियोग में वांछित है।

Boost your business with advertisement
contact on this site

यह बाइक चोरी गैंग पिछले 2 महीने से सक्रिय था। अभी अभियोग में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को 2 तारीख तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जिनसे और खुलासे होने की संभावना है। इन आरोपियों के द्वारा मोटरसाइकिल के पार्ट्स को अलग-अलग करके भी बेचा जाता है। तीनो पुलिस टीमों द्वारा अभी भी अन्य चोरों की तलाश जारी है। इन पुलिस टीमों मे मुख्य आरक्षी अनिल तोमर, आरक्षी जयप्रकाश, आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी ओम प्रकाश, आरक्षी रविंदर, आरक्षी ईश्वर इत्यादि कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.