इस साल 1 अक्टूबर को सीनियर सिटीजन दिवस बातापुल के ग्रैंड रिवेरा में मनाया जाएगा। जहां 75 वर्ष से 80 वर्ष से अधिक बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा और जिन बुजुर्गों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है वह भी इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन काउंसिल पाँवटा की मासिक बैठक वैसे तो 7 तारीख को होती है लेकिन इस बार 7 तारीख को वामन द्वादशी त्यौहार होने के कारण यह बैठक 8 सितंबर को शाम 5 बजे पी.डब्लू.डी रेस्ट हाउस में होगी। 

इसी के तहत महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता  ने कहा की यदि 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग सीनियर सिटीजन कॉउंसिल पावटा साहिब में जुड़ना चाहता है। तो वो हमे संपर्क करे।
+91 70182 68898, 9418100071, 7018268898,7018614500

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed