हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर के पांवटा साहिब पुलिस ने रेस्ट हाउस के पास आईपीएच कार्यालय के पास एक अपरिचित शव बरामद किया है। अभी शव की पहचान नहीं हुई है मृतक की उम्र 50 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि यह व्यक्ति कुछ दिनों से आसपास के क्षेत्र में ही घूम रहा था और बुधवार की रात को इसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और शव की पहचान की जा रही है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा और फिलहाल पुलिस अभी जांच में जुटी हुई हैं।