पांवटा साहिब के पतलियों की रहने वाली महिला के पेट से डॉक्टरों ने 32 किलो की रसौली निकाली है।पांवटा साहिब के सूरजपुर में स्थित mankind द्वारा संचालित जेसी जुनेजा अस्पताल में ये मामला प्रकाशित में आया है।
हैरानी की बात ये है कि महिला का वजन मात्र 40 किलो था। महिला पातलियों पंचायत की रहने वाली है। ये महिला कई अस्पतालों में गई लेकिन इस ख़तरनाक ऑपरेशन के लिए मना कर दिया था क्योंकि इससे महिला की जान को खतरा था। अंत में यह महिला इलाज के लिए इस अस्पताल में पहुंची।
इस बड़ी सर्जरी के लिए सर्जन डॉ नीलेश द्वारा एक टीम बनाई गई जिसमें डॉक्टर रमन, इकराम, पंचम राणा, अंकुश को शामिल किया गया। इस बड़ी सर्जरी के लिए एनेस्थीसिया की भी टीम बनाई गई।
और 32 किलो से अधिक वजन की रसौली सफलता के साथ निकाल दी गई।
इस बारे में जेसी जुनेजा अस्पताल के प्रभारी डॉ संजीव सहगल ने बताया कि जेसी जुनेजा में हर तरह की सुविधा मरीजों को दे रहे हैं। जिसमें ऑर्थो स्पेशलिस्ट यानी हड्डियों के विशेषज्ञ भी मौजूद हैं जो 8 से अधिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट कर चुके है।
इस बारे में जेसी जुनेजा अस्पताल के प्रभारी डॉ संजीव सहगल ने बताया कि जेसी जुनेजा में हर तरह की सुविधा मरीजों को दे रहे हैं। जिसमें ऑर्थो स्पेशलिस्ट यानी हड्डियों के विशेषज्ञ भी मौजूद हैं जो 8 से अधिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट कर चुके है।