हिमाचल में जिला सिरमौर के सिरमौर एजूकेशन डेवलपमेंट सोसायटी पांवटा ने टीचर्स डे पर सम्मान समोराह का आयोजन किया था।यह कार्यक्रम गुरु नानक मिशन स्कूल पांवटा साहिब परिसर में आयोजित किया गया। इस उपलक्ष्य पर चीफ गेस्ट आईईटी रुड़की उत्तराखंड के एचओडी (डिजाइन विभाग) डॉ. इंद्रदीप सिंह थे। इस मौके पर टीचर्स के साथ-साथ प्रतिभाशाली छात्रों को भी पुरस्कृत किया।
इन टीचर्स को किया सम्मानित..
इस मौके पर निजी स्कूलों के टीचर्स में
अबिता पुंडीर, डिंपल शर्मा, नीतू पाल, मनदीप सिंह, अलका सैनी, शालिनी, नंदिता सिंह, विनिता पाल, मीनाक्षी, यशपाल, गुरमीत कौर, दलविंद्र कौर, दीपाली कश्यप, माया देवी, रजनीकांत शर्मा, कंवर सिंह,।शानू सूद और सत्या चौहान को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर संस्था के महासचिव नत्थीमल वर्मा, गुरु नानक मिशन स्कूल की प्रधानाचार्या दविंद्र कौर साहनी,
द स्कॉलर्स होम स्कूल के निदेशक एनपीएस नारंग, कैप्टन पीसी भंडारी, डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. वीके लवानिया आदि उपस्थित थे।