भरोग बनेरी पीएचसी सेंटर को बड़ी सौगात, आज से शुरू हुई निशुल्क एंबुलेंस सुविधा। बीते दिन शिमला सीएम ऑफिस से पूरे सिरमौर जिले को 6 एंबुलेंस प्रदान की गई जिसमें भरोग बनेड़ी पीएससी सेंटर को भी शामिल किया गया। वहां के लोगों की आबादी को देखते हुए सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया।
शिमला सीएमओ ऑफिस से एंबुलेंस जारी की गई इस एंबुलेंस की भरोग बनेरी के साथ-साथ अन्य 5 पंचायतों को भी फायदा प्रदान होगा सरकार की इस कदम कि सभी लोगों ने सराहना करते हुए सरकार का धन्यवाद किया।