सलापड़ के खुराहल में एक व्यक्ति को 1.90 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के अंदर आने वाली पुलिस चौकी सलापड़ प्रभारी के देखरेख में देर रात खुराहल के पास सुरेंद्र कुमार उर्फ खिंदु निवासी खुराहल सुंदरनगर के कब्जे से कुल 1.90 चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज हुआ है और जांच जारी है। मामले की पुष्टि करते हुए शनिवार को डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि सलापड़ पुलिस ने खुराहल में 1.90 ग्राम चिट्टे समेत एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।