हरियाणा के पिंजौर में रविवार को 18 वर्ष का शुभम निवासी धर्मपुर कॉलोनी को बुखार होने के बाद हुई मौत। शुभम की हालत बिलकुल ठीक थी दो दिन पहले वीरवार को हल्का बुखार होने के बाद उसकी तबियत ज्यादा खराब होने लगी। शुभम के पिता भीमसेन ने बताया कि बुखार होने के बाद शुक्रवार को उसका प्राइवेट लैब में टेस्ट करवाया था।

90 हजार प्लेटलेट्स का पता चला साथ ही होने, शुभम को डेंगू होने की बात भी कही थी। इसके बाद शुभम को कालका के एसडीएच में उपचार के लिए लेकर गए। अस्पताल में उसको ग्लूकोज लगाई और 2 इंजेक्शन लगाए गए। जिसके बाद उसकी हालत ज्यादा खराब होगी और उसको उल्टी दस्त लग गए और साथ ही ब्लीडिंग भी शुरू हो गई थी। फिर उसको चंडीगढ़ के जीएचसीएम 32 में रेफर कर दिया। लेकिन उसने वहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई।