हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध लेखन, कविता पाठ, रंगोली व भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन
14 सितंबर को राजकीय महाविद्यालय भरली आंज भोज में हिंदी दिवस प्राचार्य डॉक्टर जगदीश चौहान की अध्यक्षता में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।इस अवसर पर निबंध लेखन, कविता पाठ, रंगोली व भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रो कांता चौहान के मार्गदर्शन में किया गया।
पहली प्रतियोगिता निबंध लेखन में मोनिका प्रथम, अंकित द्वितीय तथा करिश्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ में चेतन प्रथम, हिमांशी द्वितीय तथा आशा तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में ऋतु प्रथम, चेतन दूसरे व रंजना तृतीय स्थान पर रही। रंगोली में राधिका ने प्रथम, पिंकी ने द्वितीय व मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉक्टर दीपाली भंडारी व प्रो स्वाति रहे।
इस अवसर पर प्रो टीएस चौहान, अंजना कुमारी, कार्यालय से अधीक्षक रेखा तोमर, सोनम और नमीत कुमार मौजूद थे।