हिमाचल में महिलाओं के साथ आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं रोहडू पुलिस थाना में चिड़गांव क्षेत्र की एक महिला ने अपने ही रिश्तेदार के खिलाफ रेप करने के आरोप लगाए है। महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि महिला शिकायत पत्र में कहा है कि वो 5 सितंबर को वह अपने बेटे और पति के साथ चेक अप के बाद रोहड़ू अस्पताल गई थी। CH रोहड़ू में उसका उसका इलाज करवाने के बाद उसका पति किन्नौर में अपने काम के लिए चला गया था। वह और उसका बेटा चिडगांव जाने के लिए बस स्टॉप आए थे शाम करीब 6 बजे उसका रिश्तेदार आरोपी अपनी पिकअप में वहां आया, उसके सामने रुका और उसे चिडगांव छोड़ने की बात कही। आरोपी ने महिला व उसके बच्चे को अपने पिकअप में बिठाया और लंबाखाटल में एक होटल में अपनी पिकअप रोक दी और उसे रात के लिए होटल में रहने के लिए कहा, रात हो जाने व अपने साथ छोटा बच्चा होने के कारण महिला अपने रिश्तेदार के साथ रात को होटल में ठहरने के लिए तैयार हो गई। रात करीब 8:30 बजे उन्होंने खाना खाया और कोल्ड ड्रिंक पी कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद महिला बेसुध हो गई। सुबह 6 बजे जब वह सो कर उठी तो पूरे शरीर में दर्द महसूस हुआ महिला को आरोपी ने बताया कि उसने रात में उसके साथ बलात्कार किया है और अगर उसने इस घटना को किसी के साथ साझा किया तो वह उसके परिवार को मार डालेगा, घबराकर महिला ने यह घटना किसी को नहीं बताई 13 सितंबर को जब उसका पति किन्नौर से वापस आया तो उसने उसे घटना के बारे में जानकारी दी और वे पुलिस स्टेशन पंहुचे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया। डीएसपी रोहडू चमन लाल ने बताया कि मामले जांच शुरू कर दी गई है। रोहडू पुलिस थाने में धारा 376, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।