पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत गोज्जर अडायन व भगाणी तथा विकास खंड शिलाई की ग्राम पंचायत बालीकोटी व नाया में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के विशेष प्रचार अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक से लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया।


कार्यक्रम में समूहगान ‘‘विकास की राह पर, क्षितिज की ओर हिमाचल, बढ़ रहा हिमाचल‘‘ प्रस्तुत किया जिसमें मुख्यमंत्री आवास योजना, हेल्पलाइन 1100, हिमकेयर से 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज दिए जाने के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।


इस दौरान नुक्कड नाटक की प्रस्तुती दी गई जिसमें मुख्यमंत्री स्वाबलम्बन योजना से युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 35 प्रतिशत तक का उपदान दिए जाने तथा किसानों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन संरक्षण योजना द्वारा पॉलीहाउस में शीट बदलने के लिए 70 प्रतिशत का अनुदान सरकार द्वारा दिए जाने की जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.