शिलाई विधानसभा क्षेत्र के रास्त पंचायत में देर रात हुई तेज बारिश होने से एक बड़ा हादसा सामने आया है।एक मकान के ऊपर भूस्खलन होने से मलबा गिरने के कारण 5 लोगों की दबने से मौत होने की सूचना है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। जबकि एक व्यक्ति लापता है।
जानकारी के मुताबिक देर रात को हादसा पेश आया है। जब ग्राम पंचायत रास्त के खिजवाडी गांव के पास एक परिवार घर में सोया था, और आसमान से भारी बारिश हो रही थी। अचानक की घर के पिछली तरफ पहाड़ी पर भूस्खलन हुआ
जिस कारण पूरा मलबा मकान के ऊपर गिर गया। मकान में एक ही परिवार के 7 लोग सोए हुए थे। जब सुबह ग्रामीणों ने देखा तो पूरा मकान मलबे में दफन था ग्रामीणों ने तुरंत इकट्ठा होकर मकान में दबे लोगों को निकालने में जूट गए। जानकारी के अनुसार मलबे से ममता पत्नी परदीप कुमार, इशिता पुत्री प्रदीप कुमार आयु 8 वर्ष, ऐरंग पुत्री प्रदीप कुमार आयु 2 वर्ष, अकांशिका पुत्री प्रदीप कुमार, अलीशा पुत्री तुसली राम आदि के शव बरामद किए गए जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे है जबकि एक लापता है जिसकी तलाश की जा रही है। देर रात हुई मूसलाधार बारिश से जगह जगह सड़क पर भूस्खलन होने से सड़क बंद होने से प्रशासन को मौके पर पहुंचना मुश्किल हो रहा है। उधर शिलाई के एसडीएम सुरेश कुमार सिंघा ने बताया की रास्त पंचायत में भूस्खलन होने से एक मकान में मलबा गिरने से 5 लोगों की मौत हुई है। जबकि दो लोग घायल हैं। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत एवम बचाव का कार्य शुरू कर दिया है।