उत्तराखंड में गुमशुदा अंकिता हत्याकांड से जहां लोगों में बेहद आक्रोश है वही अभी भी उत्तराखंड में लड़कियों के लापता होने का सिलसिला नहीं थम रहा है। अभी फिर एक खबर नैनीताल जिले के काठगोदाम से सामने आ रही है जहां एक छात्रा बीते सोमवार से लापता है । अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के दमुआढुंगा क्षेत्र की रहने वाली छात्रा मीनाक्षी चंद्रा सोमवार को सुबह 9:00 बजे हल्द्वानी से गदरपुर स्थित सरस्वती कॉलेज को निकली थी लेकिन छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार से लापता है। मीनाक्षी को गांव के तिराहे स्थित सुभाष चंद्र के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में जाते हुए देखा गया। जिसके बाद से वह लापता है।
48 घंटे बीत जाने के बाद भी जब छात्रा घर नहीं लौटी तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस से उसे ढूंढने की गुहार लगाई है। बता दें कि छात्रा के भाई ने काठगोदाम थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है तहरीर में अपहरण और हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने कहा कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया है और टीम गठित कर मीनाक्षी की तलाश शुरू कर दी गई है।