मोदी की रैली में महिलाओं की भीड़ दिखाने के लिए सिरमौर जिले में भी ब्लॉक अधिकारी महिला समूह पर दबाव डाल रहे हैं। दरअसल मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि अधिकारी नेताओं के दबाव पर काम कर रहे हैं जिसके चलते स्वयं सहायता समूह की महिलाओं पर दबाव बनाया जा रहा है कि मोदी की रैली में अधिक से अधिक महिलाएं पहुंचेप्रदीप चौहान ने बताया कि कई महिलाओं ने उनसे बातचीत कर बताया कि त्योहारों का सीजन है खेतों में मक्का की फसल पक्का तैयार हो गई है धान कटाई का कार्य शुरू होने वाला है ऐसे में घरों के काम में महिलाएं व्यस्त है जब कि अधिकारी इतना दबाव बना रहे हैं आयोजन में किसी भी हालत पर पहुंचना है महिलाओं ने बताया कि घर के परिवार के सभी सदस्य आयोजन में जाने के लिए मना कर रहे हैं लेकिन अधिकारी आयोजन में पहुंचने का दबाव बुला रहे हैं अन्यथा जो महिलाओं को रोजगार मिल रहा है उसे बाहर निकाला जाएगा इस तरह से महिलाओं को परेशान कीया जा रहा है मैं ऐसी सरकार और अधिकारियों को कहना चाहता हूं कि ऐसी घिनौनी हरकत करना छोड़ दें, बातें तो महिलाओं को आत्मनिर्भर भी की जा रही है लेकिन धरातल पर आत्मनिर्भर नहीं बल्कि महिलाओं का शोषण किया जा रहा हैपांवटा शिलाई तिलोरधार ब्लॉक की बात की जाए तो यहां पर महिलाएं आत्मनिर्भर नहीं बल्कि अपने आपको ठगा ठगा सा महसूस कर रहे हैं अधिकारी के दबाव के चलते महिलाएं अब आत्महत्या करने पर विवश हो रही है यदि कोई महिला ने आत्महत्या कर ली तो उसकी जिम्मेदारी स्थानीय नेता मंत्री और अधिकारी होंगे।महिलाओं को सपने तो आत्मनिर्भर बनाने के दिखाए जा रहे हैं जबकि बादल की स्थिति तो ऐसी है कि आज भी महिलाएं परेशान है अधिकारियों के दबाव के चलते ना तो घर का काम कर पा रही है और ना ही अपने परिवार का लालन पालन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.