अंडर-14 छात्र वर्ग की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो में शिमला और हमीरपुर फाइनल में प्रवेश कर गये है। अब ट्राफी के लिए दोनो जिलो की टीम के मध्य फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पांवटा साहिब के कन्या स्कूल में छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताएं चली हुई है। इसमे शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी चंचल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन जो मेच हुए उसमे कबड्डी का पहला मुकाबला मंडी और कुल्लू के बीच खेला गया जिसमें मंडी 01 अंक से विजेता रहा। दूसरा मुकाबला चंबा और हमीरपुर के बीच खेला गया जिसमें चंबा 19 अंक से विजेता रहा। तीसरा मुकाबला शिमला और बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें शिमला 36 अंक से विजेता रहा। चौथा मुकाबला सोलन और ऊना के बीच खेला गया जिसमें सोलन 34 अंक से विजेता रहा। इसी तरह खो खो का पहला मुकाबला मंडी और शिमला के बीच रहा जिसमें शिमला विजेता रहा। दूसरा मुकाबला हमीरपुर और चंबा के बीच खेला गया जिसमें हमीरपुर विजेता रहा। इस तरह शिमला और हमीरपुर खो खो के फाइनल में पंहुच गये हैं। वहीं, बैडमिंटन का पहला मुकाबला शिमला और मंडी के बीच खेला गया जिसमें शिमला विजेता रहा। दूसरा मुकाबला ऊना और कुल्लू के बीच खेला गया जिसमें ऊना विजेता रहा।मुकाबला चंबा और कांगड़ा के बीच खेला गया जिसमें कांगड़ा विजेता रहा तथा चौथा मुकाबला बिलासपुर और हमीरपुर के बीच खेला गया जिसमें बिलासपुर विजेता रहा। इसी प्रकार वालीबॉल का पहला मुकाबला मंडी और सोलन के बीच खेला गया जिसमें मंडी विजेता रहा। दूसरा मुकाबला चंबा और उन्ना के बीच खेला गया जिसमें चंबा विजेता रहा। तीसरा मुकाबला शिमला और मंडी के बीच खेला गया जिसमें शिमला विजेता रहा। प्रतियोगिता का समापन कल यानि शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विजेता उपविजेता टीमों को इनाम देकर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.