ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का जनसंपर्क अभियान पातलियों पंचायत में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग की अगुवाई में चलाया गया उनके साथ मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।वहां पहुंचने पर पूर्व विधायक का स्थानीय लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।अपने संबोधन में बोलते हुए पूर्व विधायक ने सबसे पहले स्थानीय लोगों का स्वागत के लिए धन्यवाद किया। उसके बाद पूर्व विधायक स्थानीय विधायक और ऊर्जा मंत्री पर बरसते हुए बोले कि आज बिजली के कटों का इतना बुरा हाल है कि ना बारिश होती है और ना हवा चलती है तब भी इलाके से बत्ती गुल हो जाती है अफसरशाही को कोई भी पूछने वाला नहीं है । मंत्री जी को तो सोने से फुर्सत नहीं है। मंत्री जी ने तो आजकल अपनी गाड़ी में एक नारियल का बैग रखा हुआ है और झूठे शिलान्यास करते घूम रहे हैं वह केवल और केवल लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं । जो कार्य कांग्रेस पार्टी के द्वारा विकास के कार्य किए गए हैं उन्हीं का रिबन काटने में मंत्री जी लगे हुए हैं। और इनके द्वारा जो कार्य किए गए वह आधे अधूरे कार्यों उद्घाटन करने में व्यस्त है। आज पोंटा साहिब की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है महंगाई चरम सीमा पर है स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव साफ साफ दिखाई दिया जा सकता है। पोंटा साहिब का एकमात्र हॉस्पिटल को रायपुर हॉस्पिटल बनाकर रख दिया गया है राजपुर हॉस्पिटल की हालत बड़ी दयनीय है उसकी बिल्डिंग का कोई भरोसा नहीं है कि वह कब गिर जाए। वहीं दूसरी ओर महंगाई का आलम ऐसा है कि आम जनमानस का जीना मुश्किल हो गया है लेकिन इन सब चीजों से मंत्री जी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है मंत्री जी सत्ता में इतने लीन है कि उनको आम आदमी के दर्द का कोई एहसास नहीं है ।

वह तो केवल और केवल अपनी बत्ती वाली गाड़ी विधानसभा के इस कोने से उस कोने तक भगाने में लगे हुए हैं जल्द आने वाली जो सरकार है वह कांग्रेस पार्टी की सरकार है जो सभी धर्मों जातियों गरीब मजदूर और दलित सबको साथ लेकर चलती है और आज की युवा पीढ़ी पढ़ी लिखी है वह इस बार किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है।इस मौके उनके साथ पतलियों पंचायत के पूर्व प्रधान दाताराम, पतलियों जॉन अध्यक्ष एवं जिला इंटक अध्यक्ष सुभाष शर्मा, दुग्गल सिंह, साधु राम, नरेश कुमार, मोहिंदर सिंह ,नीरज कुमार ,संजय कुमार, हरि सिंह, गुरमीत सिंह ,देवेंद्र पाल, प्रवेश कुमार, तोताराम ,हिम्मत सिंह ,सतपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, टोनी, वेद प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed