रक्तदान महादान के उद्देश्य से आज महाविद्यालय पांवटा साहिब में रोटरी पांवटा सखी और अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और एनसीसी कैडेट्स का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर ने किया। उन्होंने रोटरी सखी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से यूवाओ में सामाजिक कार्य में रुचि बढ़ेगी।
रोटरी पांवटा सखी की अध्यक्षा सोनिया भाटिया ने बताया कि सामाजिक हित को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस महादान से सैंकड़ों लोगों को नया जीवन मिलता है। ओर आज 80 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि रोटरी सखी लगातार इस तरह के सामाजिक कार्य को बढ़ावा देता रहेगा।महाविद्यालय की छात्रा काजल पाल का कहना है कि हमें जीवन में जरूर रख दान करना चाहिए। ताकि किसी जरूरतमंद की सहायता हो सके। इस दौरान रोटरी सखी टीम की ओर से प्रधान सोनिया भाटिया, नीना सबलोक, मीनाक्षी रहल, महा विद्यालय के प्राचार्य डॉ परमोद पटियाल, डॉ जयचंद शर्मा, प्रो. रीना चौहान, विम्मी रानी सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रही।