डीएवी पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब में आज डीएवी क्लस्टर 5 का समापन समारोह हुआ। जिसके अंतर्गत डीएवी क्लस्टर 5 में आने वाले डीएवी स्कूलों की 7 टीमें- पांवटा,नाहन,सरांहा,राजगढ़, परवाणु,कुमार हट्टी तथा सोलन प्रतिभागी रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक महाजन (एस डी एम, पांवटा) रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वेद प्रकाश अग्निहोत्री(तहसीलदार,पौंटा साहिब) मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के प्राचार्य डॉ वी के लवानिया ने मुख्य अतिथि एवं गेस्ट ऑफ ऑनर को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक अभिनन्दन किया। इस आयोजन में 4 तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें खो-खो, क्रिकेट, कराटे एवं एथलेटिक शामिल हैं। मुकाबलों में खो खो छात्र वर्ग प्रतियोगिता में डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब एम आर ए डी ए वी स्कूल सोलन को एकतरफा मुकाबले में हराकर चैंपियन बना। इसी प्रकार खो-खो छात्रा वर्ग में एम आर ए डी ए वी स्कूल सोलन ने डीएवी पब्लिक स्कूल कुमार हट्टी को हराकर खिताब पर कब्जा किया। अगली प्रतियोगिता क्रिकेट प्रतियोगिता में सर्वप्रथम डीएवी पौंटा साहिब ने डीएवी नाहन को 80 रनों की करारी शिकस्त देने के उपरांत फाइनल में डीएवी परवाणू को भी 9 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पहले मैच में 87 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले कप्तान उदिश नेगी मैन ऑफ द मैच तथा दूसरे मैच में 2 विकेट लेने वाले तथा अनुशासित गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद अनस को मैन ऑफ द मैच द्वारा नवाजा गया।
इस मैच में अंपायर की भूमिका दानिश मोहम्मद एचपीसीए कोच एवं आर्यन मनकोटिया द्वारा निभाई गई। डीएवी पोंटा साहिब के उभरते खिलाड़ी सातवीं कक्षा के बढ़ते पायल के शानदार प्रदर्शन को विशेष रूप से सराहा गया जिन्होंने प्रथम मैच में 4 विकेट चटकाने के साथ-साथ 22 रनों की नाबाद पारी तथा दूसरे मैच में 1 विकेट चटकाने के साथ साथ 15 रनों की नाबाद पारी खेली। कार्यक्रम में की अन्य प्रतियोगिताओं में एथलेटिक मीट के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताएं, शॉटपुट प्रतियोगिता रिले रेस कथा कराटे प्रतियोगिताएं भी शामिल है। कराटे प्रतियोगिता में डीएवी पौंटा साहिब ने 12 गोल्ड मेडल तथा 3 सिल्वर मेडल तथा डीएवी कुमारहटटी ने 6 गोल्ड मेडल तथा 3 सिल्वर मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।एथलेटिक्स में ओवरऑल विजेता ट्रॉफी डीएवी पांवटा, उपविजेता ट्रॉफी डीएवी सोलन, खो-खो छात्र वर्ग में विजेता ट्रॉफी डीएवी पांवटा,उपविजेता ट्राफी डीएवी सोलन द्वारा जीती गई। खो-खो छात्रा वर्ग में ओवरऑल ट्रॉफी डीएवी सोलन तथा उप विजेता ट्रॉफी डीएवी राजगढ़ द्वारा प्राप्त की गई। इसी प्रकार बेस्ट एथलीट छात्र वर्ग में डीएवी पांवटा साहिब के अनिकेत तथा छात्रा वर्ग में डीएवी पांवटा साहिब की प्रगति ने बाजी मारी। बेस्ट खो खो प्लेयर का खिताब छात्र वर्ग में पांवटा साहिब के अजय तथा छात्रा वर्ग में डीएवी सोलन की छात्रा गीतिका नेगी ने जीता।
इस अवसर पर स्कॉलर्स होम के डायरेक्टर एन पी एस नारंग तथा गुरु नानक मिशन स्कूल पब्लिक स्कूल पोंटा साहिब की प्रधानाचार्य देवेंद्र कौर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट्स द्वारा सम्मानित किया गया। इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु विभिन्न खेल अधिकारियों रजनीकांत, संतोष, रोहित शर्मा, प्रवीण, दानिश मोहम्मद, ज्ञान, आर्यन मनकोटिया को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। स्कूल के प्राचार्य डॉ वीके लवानिया ने स्कूल के शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों श्री गुरुबचन एवं दिनेश ठाकुर समेत समस्त स्टाफ के अथक प्रयासों को भरपूर सराहा तथा उन्हें भी सम्मानित किया।अंत में डीएवी पांवटा साहिब के प्राचार्य डॉ वीके लवानिया ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि तथा सभी आगंतुक अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद किया तथा डीएवी स्टाफ को सफल आयोजन हेतु हार्दिक बधाई दी।