पांवटा साहिब उपमंडल के मोगीनंद से एक 11 साल के बच्चे के लापता होने का मामला सामने आया है।परिजनों ने पुलिस स्टेशन पांवटा साहिब में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीते कल 5:00 बजे अचानक बच्चा घर से बाहर गया परंतु वापस घर न लौटने पर परिजनों ने बच्चे को ढूंढने की कोशिश कोशिश करी लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।पुलिस व परिजन बच्चे की तलाश कर रहे है।बताया जा रहा है कि छठी कक्षा में पढ़ने वाले किंशु पंवार को आखिरी बार पांवटा साहिब बस स्टैंड के नजदीक देखा गया है।पुलिस सीसीटीवी खंगालने में लगी हुई है। परिजनों ने सोशल मीडिया पर भी बेटे को ढूंढने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी बच्चा कहीं मिले या दिखाई दे तो 9736655011, 8894371234, 8894408797 पर इसकी सूचना दें।