मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि भटरोग में रोजाना हो रहे खनन को लेकर राजबन चौकी इंचार्ज और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई है। कि रोजाना टिप्पर चालकों की मनमानी से लोग परेशान हैं। वही अवैध खनन होने से राजस्व विभाग को भी करोड़ों रुपए की चपत लग रही है। उन्होंने कहा कि भटरोग में रोजाना जमकर खनन किया जा रहा है। जिसके शिकायत माइनिंग विभाग पुलिस विभाग सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है की रेट बजरी माफियाओं पर नकेल कसी जाए । उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी एक दिवसीय दौरे पर सतोन में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरा एक नजर भटरोग की ओर भी देना यहां पर पिछले 1 वर्षों में कई करोड़ों का अवैध खनन हो चुका है। और यह सब भाजपा राज में चल रहा है।
मैं पत्रकारों को यह जानकारी देना चाहता हूं कि इस बारे में मैं आने वाले समय में अमित शाह को भी शिकायत भेज रहा हूं ताकि जिन भाजपा नेताओं के इशारे पर जमकर खनन हो रहा है सारी बातें हमेशा को पत्राचार के माध्यम से भेजी जाएगी इस बारे में मैंने लिखित रूप में माइनिंग और पुलिस विभाग को शिकायत की है।