दून वैली स्कूल के बचों ने लगातार 8वीं बार जीत का परचम लहरा कर अपने विद्यालय का नाम बढ़ा दिया है। कल राज्य स्तरीय अंडर 12 संगीत प्रतियोगिता नगरोटा बगवां, जिला कांगड़ा में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में दून वैली स्कूल के छात्र छात्राओं ने समूह गान प्रतियोगिता में जिला सोलन व मण्डी को 8 वीं बार पछाड़ते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया ।स्कूल पहुँचने पर समस्त स्कूल के छात्र छात्राओं ने इनका स्वागत पुष्प वर्षा करके किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या ने माला पहनाकर इनका अभिनन्दन किया। बच्चों ने थके होने के बावजूद विद्यालय के समक्ष समूहगान प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में इसे इस वर्ष की एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने इसका श्रेय बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों को देते हुए यह आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में भी इसी प्रकार बच्चे विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।इस अपराजेय किर्तीमान स्थापित करने के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधन ने काशवी, वन्दना, खुशी, दक्ष, अनिरुद्ध, आरव, श्रद्धा, यश, , मयूर, शुभम तथा वंशिका को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.