कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है पहली सूची में 46 प्रत्याशियों के नाम थे। जबकि रात को जारी हुई सूची में 17 प्रत्याशियों के नाम हैं लेकिन अभी भी 5 सीटों पर मामला फंसा हुआ है। जिस कारण 5 सीटों को होल्ड कर लिया गया है इस सीट में जिला सिरमौर के पोंटा साहिब सीट भी शामिल है। इस सीट पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किरनेश जंग का नाम फाइनल किया था लेकिन अब 5 सीटों को होल्ड कर दिया गया है। क्योंकि इस सीट पर दो अन्य दावेदार भी टिकट के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं।