हाटी विकास मंच के पदाधिकारियों ने कहा -इस बार जन-जन की पुकार हाटी मसले पर वोट करो अबकी बार हाटी विरोधियों को गुमराह करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है। इस चेतावनी में कहा गया है कि भोली भाली जनता को गुमराह न करें अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे ।यह चेतावनी हाटी विकास मंच के पदाधिकारी अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा, मुख्य प्रवक्ता डॉ रमेश सिंगटा ने दी है ।उन्होंने हाटी क्षेत्र हरिपुरधार में लोगों को जन जागरण मुहिम के तहत हाटियों को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार केंद्रने राज्य सरकार के सहयोग से ऐतिहासिक फैसला लिया है। हाटी समुदाय को केंद्र सरकार ने जनजातीय दर्जा दिया है। दोनों सरकारों ने अपना काम कर दिया है

अब बारी हाटियों की है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर इस बार का वोट केवल और केवल हाटी के नाम पर दिया जाए। उन्होंने कहा कि सिरमौर की संस्कृति सत्कार की रही है एहसान फरामोश कि नहीं रही है ।इसलिए एक वोट अपनी पीढ़ियों के नाम डाला जाए। हर एक हाटी अपना वोट डालते हुए पीढ़ियों के हितों का जरूर ख्याल रखें। कोई भी सरकार 5 साल के लिए चुनी जाती है लेकिन मोदी सरकार ने जनजातीय दर्जा पुष्त दर पुश्त के लिए दिया है। उन्होंने कहा कि लोग यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह के फैसलों पर यकीन करें। कुछ स्थानीय नेता और विधायक लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

खास तौर पर शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान, रेणुका के विधायक विनय कुमार लोगों को खासकर अनुसूचित जाति और ओबीसी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। लेकिन लोग इनकी बातों पर आने वाले नहीं है ।यह लोग केवल वोट बैंक की सियासत कर रहे हैं ।इन दोनों विधायकों ने शिलाई महाखुमलीली में कहा था कि वह हाटी आंदोलन के साथ है ।अगर राज्य और केंद्र की सरकार इस मुद्दे को सुलझा लेती है तो वे भी सहयोग देंगे ।लेकिन चुनावी मौके पर वे अपने संकल्प से अपनी बातों से मुकर रहे हैं। लोग इन सब बातों को समझ चुके हैं और उन्हें वोट के जरिए सबक सिखाने को तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.