पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार सुनील चौधरी द्वारा गाँव किशनपुरा व बायकुआं में डोर टू डोर प्रचार किया गया और शहरी क्षेत्र वार्ड नंबर 4 हरिओम कॉलोनी तारुवाला,वार्ड नंबर 13 शमशेरपुर इसके अलावा इको फ्रेंडली कॉलोनी बातापुल में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जिसमें लोगों की समस्याओं को सुना गया और उनके निराकरण का आश्वासन दिया गया l चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का भरपूर स्नेह व जन समर्थन प्राप्त हुआ l जिससे देखकर लगता है इस बार लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है l इस दौरान लोगों द्वारा पूर्व में रहे विधायकों के बारे में भारी रोष प्रकट किया और अपनी समस्याओं से अवगत कराया l आजाद प्रत्याशी सुनील चौधरी ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनको भरोसा दिलाया व आश्वस्त किया कि अगर वह चुनकर आते हैं तो इन सभी समस्याओं का समाधान करने की भरपूर कोशिश करेंगे और पाँवटा विधानसभा क्षेत्र में विकास को एक नई गति प्रदान करेंगे l इस दौरान हिमांशु,रवि,मनीष कुमार,मोहित बग्गा,प्रवेश शर्मा, हंसराज, तेजा राम,वेद प्रकाश,ज्ञान चंद ,जय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।