पाँवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील चौधरी की चुनावी तैयारी में महिला शक्ति अभूतपूर्व योगदान कर रही हैं। आर्थिक रूप से कमजोर सुनील चौधरी की मदद के लिए गांव व आसपास की महिलाएं अपना कीमती समय निकालकर चुनाव प्रचार सामग्री की तैयारी में पूरी लगन के साथ जुटी हुई हैं। मातृशक्ति द्वारा बनाए कपड़े के झंडो को घरों में लगाया जा रहा है। पांवटा साहिब की जनता ने इस बार उन्हें जनसेवक चुनकर विधानसभा भेजने का मन बना लिया है। और इसी तैयारी में महिलाएं पूरे दमखम के साथ सुनील चौधरी के चुनाव प्रसार सामग्री की तैयारी मैं अपना पूर्ण योगदान दे रही हैं।
” मातृशक्ति ने कर लिया है संकल्प सुनील चौधरी ही है एकमात्र विकल्प”
इस मौके पर सुनील चौधरी सहित रामकुमार, अंकुश, प्रमोद,हंसराज, राकेश, रविन्द्र, सुरेन्द्र पाल आदि लोग उपस्थित रहे।?

Leave a Reply

Your email address will not be published.