कृषि विभाग ने इस वर्ष 4358.8 क्विंटल गेहूं 3277.5 रुपये प्रति क्विंटल और 669.0 क्विंटल बीज 3300 रुपये प्रति क्विंटल से उपलब्ध करवाया गया है। विभाग की ओर से किसानों को 1600 रुपये सब्सिडी दी है। गत वर्ष की बात की जाए तो विभाग ने किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल बीज और 1300 रुपये सब्सिडी उपलब्ध करवाई थी। ऐसे में इस बार गेहूं के मूल्य में 177.50 रुपये प्रति क्विंटल वृद्धि जरूर हुई लेकिन 300 रुपये सब्सिडी भी बढ़ी है।

विभाग की ओर से वर्ष 2022-23 के लिए जिले में 25,500 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की खेती का लक्ष्य रखा गया है। इसमें करीब 5,000 हेक्टेयर के लिए विभाग ने बीज उपलब्ध करवाया है, जबकि शेष पर किसान अपने बीज की बुआई करेंगे। सिरमौर जिले में पांवटा साहिब व इसके साथ लगते क्षेत्रों में गेहूं की सबसे अधिक बिजाई होती है।

उपनिदेशक राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि विभाग की ओर से किसानों को 5028.4 क्विंटल गेहूं का बीज उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने बताया किसानों को इस बार 1600 रुपये सब्सिडी दी गई है। विभाग ने जिले में 25,500 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की खेती का लक्ष्य रखा है।

खंड गेहूं (क्विंटल)
नाहन 1,785
पांवटा 2019.4
पच्छाद 386
राजगढ़ 186
संगड़ाह 236
शिलाई 416

Leave a Reply

Your email address will not be published.