चुनाव के अंतिम दौर पर भाजपा प्रत्याशी ऊर्जा मंत्री का प्रचार अभियान ने तेज रफ्तार पकड़ ली है।आज भाजपा प्रत्याशी ने पंचायत कुंडीयों में,वार्ड न 10कृपालशिला,कोटडी ब्यास,ग्राम पंचायत जमनीवाला के खारा में प्रचार अभियान जारी रखा।पंचायतों में नुक्कड़ सभा सम्बोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ने इस बार डबल इंजन की विकासशील भाजपा सरकार को वापिस लाने का दृढ़ निश्चय किया है।पाँवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद हमें हर पंचायत व वार्ड से मिल रहा है पाँवटा साहिब विधानसभा की जनता पहले की तरह मजबूती के साथ हमारे साथ खड़ी है।
इस अवसर पर अकर्म अली जी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा) और सयीम सैफ़ी जी (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी जम्मू-कश्मीर) भी मौजूद रहे।ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव सुभाष चौधरी, पंचायत प्रधान बलबीर धीमान, धर्म सिंह ,रमेश चंद्र, धर्मेंद्र सिंह, पवन कुमार, देव चौधरी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।