हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक ऐसी वारदात सामने आई है। जहां एक कार बिना ड्राइवर के ही सडक़ पर दौड़ने लगी। गुरुवार दोपहर को बिना ड्राइवर के ही सडक़ पर दौड़ती कार को देख कर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बारे में तब पता चला जब दूसरी तरफ से आ रहे दोपिहया वाहन चालक ने जब कार को बिना ड्राइवर के चलते देखा, तो उसने शोर मचाया और उसके बाद सभी लोग इकट्ठे हो गए। आसपास के सभी दुकानदारों ने बड़ी होशियारी के साथ कार को रोका, जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
कहा जा रहा है कि एक दंपत्ति ने अपनी गाड़ी को गांधी चौक स्थित डांग क्वाली के नजदीक सडक़ किनारे खड़ा किया और दुकान में सामान खरीदने लग पड़े। लेकिन दंपत्ति ने जब लोगों का शोर सुना तो वह जैसे ही बाहर आए, तो बाहर कार न देखकर हैरान हो गए। जब उन्हें पता चला कि उनकी कार बिना ड्राइवर के ही चल पड़ी थी। बता दें कि हैंड ब्रेक सही न लगाने से कार अपने आप उतराई होने की वजह से चल पड़ी। जिसके कारण यह हादसा हुआ है।
हालांकि स्थानीय दुकानदारों व लोगों की सहायता से बड़ा हादसा होने से बचाया लिया गया है, नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा घट सकता था। क्योंकि उस दौरान कोई भी व्यक्ति सडक़ पर पैदल नहीं चल रहा था और न ही आगे कोई वाहन चल रहा था। वहीं, दंपत्ति ने इसके लिए स्थानीय दुकानदारों व लोगों का आभार जताया।