सिरमौर की शान शेयसी तौमर ने हिमाचल गॉट टैलेंट का Grand Finale जीता है। शेयसी कारमल स्कूल नहान की पांचवी कक्षा की स्टूडेंट है। जो जे. बी.एल डांस एकेडमी से अरविद्र कौर से डांस सीख रही है। हिमाचल गॉट टैलेंट 16 तारीख से 18 तक टी.वी राऊंड तथा 19को ग्रेड फिनाले हुआ।

पहले राऊड हिमाचल के शिमला हमीरपुर, सोलन तथा अन्य जिलो मे पिछले 6 महीने से चल रहे थे जिसका ग्रेड फिनाले 19 नवम्बर को जे.पी यूनिवर्सिटी मे हुआ। इस ग्रेड फिनाले मे हिमाचल के सुप्रसिद्ध कलाकारो ने जज के रुप मे भुमिका निभाई। जिनमे हिमाचली गायक ए.सी भारद्वाज, विक्की राजटा, एवम मुंबई से आए कलाकार आलमगीर खान मिस इंडिया, निशा कटोच, साहिल Bellywood model, विशालभाटिया जो टी सीरिज कम्पनी’ के एमडी, और हिमाचल के बहुत सारे अन्य कलाकारो ने जज के रूप मे 16 तारीख को शेयसी ने पहाड़ी गाना पर Western style. व्रहपॉप तथा 18 तारीख, को बॉलीवुड डांस , हिपपोप, फ्रीस्टाईल डास तथा 19 तारीख को ग्रेड फिनाले के सभी राऊंड में जीत हासिल की.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed