ददाहू के साथ लगते खैरी चांगन गांव के 24 वर्षीय एक व्यक्ति की देर रात रहस्यमयी परिस्थिति में मृत्यु हो गई है, जिसे तुरंत सिविल अस्पताल ददाहू में लाया गया। चेकअप के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही संगड़ाह डीएसपी मुकेश कुमार तुरंत सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचे।

उन्होंने खुद मृतक के शरीर का निरीक्षण किया। उन्होंने घटनास्थल पर जाकर मौके का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि यह व्यक्ति किसी ठेकेदार के पास काम करता था, वहां पर यह बिजली के उपकरण बनाने का कार्य करता था। वहां पर यह व्यक्ति डीलिंग का कार्य कर रहा था।

अचानक ड्रिल करते हुए इसके गले में मफलर या कुछ अन्य चीज पड़ी हुई थी, जिसकी चपेट में यह आ गया। इस व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि हर पहलू से इसकी जांच की जाएगी। इस व्यक्ति का पोस्टमार्टम मेडिकल कालेज नाहन में करवाया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.