वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा इकाई की बैठक एडवोकेट राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में शहर के निम्न मुद्दो पर चर्चा की गई। शांति स्वरूप गुप्ता द्वारा पिछले माह की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।वरिष्ठ नागरिक परिषद में शहर के मुद्दो पर चर्चा की गई शहर मे e रिक्शा कार सड़क के दोनों तरफ खड़े होते हैं जिससे आम आदमी का सड़क पर पैदल चलना मुश्किल होता हैं।शहर में बाहर से बहुत रेड़ी वाले पांवटा मे आ रहे हैं। रेडी की पांवटा बाजार में भरम भार हो रही है, जिनका किसी प्रकार पंजीकरण नहीं है, बाजार में पैदल चलना मुश्किल हो रहा है व सुरक्षा का खतरा भी हो रहा है।
मीटिंग में Y. S भंडारी, V. K. गुप्ता, विजय गोयल शान्ति स्वरूप गुप्ता, टी.सी. गुप्ता जिलोक सिंह ,एन. डी. शर्मा एम.एस केथ, वीरेन्द्र कुमार मुदा, सुन्दर लाल मेहता, एम. एल डोगरा, विजय कुमार , अशोक मलिक, J. P. शर्मा आदि उपस्थित रहे।