मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने प्रेस बयान जारी करके कहा की चुनाव के दौरान मैंने मां रेणुका से हाथ जोड़कर प्रार्थना की थी कि यदि सुखविंदर सुक्खू को हिमाचल का सीएम बनाया जाएगा तो ढाई सौ महिलाओं को रेणुका मां के दरबार में लाया लाऊंगा उनकी यह पुकार पूरी होने पर रेणुका मैया का उन्होंने धन्यवाद किया और कहा कि अब हिमाचल में गरीब लोगों को फायदा पहुंचेगा।
प्रदीप चौहान ने अपने भगानी जॉन में सुखविंदर सुखी को सीएम बनाने पर व प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने की खुशी में लड्डू बांटे और वादा किया कि आने वाले समय में अब आम जनमानस को फायदा मिलेगा।