पांवटा साहिब के बाईं प्वाइंट स्थित पाल हवेली में राष्ट्रीय पैंसनरस वैलफेयर दिवस हर साल की तरह इस साल भी 17 दिसंबर यानी कल पर सुबह 11 बजे बड़ी धूम धाम से मनाई जा रही है.जिसके मुख्यातिथि सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सबलोक होंगे।

इस अवसर पर 75 वर्ष पूर्ण कर चुके माननीय सदस्य श्री भूपेंद्र सिंह नेगी व श्री वी. सी. छाबड़ा को सम्मानित किया जाएगा.अन्य कार्य कर्मों के अतिरिक्त मनोरंजन के कार्यक्रम भी आयोजित किए जांयेंगे.

सभी पैंसनरस इस आयोजन में सम्मलित होकर, यदि संम्भव हो तो सपत्नीक आयें. यदि कोई पैंन्सनर सदस्य भी नहीं है
वह उसी समय सदस्यता ग्रहण कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed