मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने प्रेस बयान जारी करके कहा की राजपुर से टारु सड़क के किनारे खुद ही नालियां क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन गई है।उन्होंने कहा की वैसे तो सड़को को क्षेत्र की लाइफ लाइन कहा जाता है,लेकिन राजपुर से टारु जोड़ने वाली सड़क लाइफलाइन धूल मिट्टी के कारण लोगों के लिए बनी मुसीबत बन रहा है।

मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने पीडब्ल्यूडी विभाग आग्रह किया की समय रहते इन नालियों को या तो बंद करवाया जाएगा।इस पर काम जल्दी करवाया जाए ताकि जो रोजाना तो लोगों को धूल मिट्टी से निजात मिल सके।

उन्होंने कहा कि वैसे तो पांवटा साहिब में सभी सड़कों की हालत खस्ता है लेकिन राजपुर से टारु को जोड़ने वाली इकलौती लाइफ लाइन सड़क पर धूल मिट्टी लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गई हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.