पांवटा विधानसभा विधायक, व पूर्व ऊर्जमंत्री सुखराम चौधरी के अथक प्रयासों से नाबार्ड ने पाँवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की 3 सड़को के लिए लगभग 20 करोड़ ₹ की मंज़ूरी दें दी हैं।
आंजभोज क्षेत्र के भैला गाँव से कलाथा गाँव तक सड़क बनाने हेतु 5 करोड़ 54 लाख ₹ स्वीकृत।
ग्राम पंचायत पुरुवाला के बल्लूवाला गाँव से संतोषगढ़-किशनपूरा पुल तक सड़क बनाने हेतु 5 करोड़ 27 लाख ₹ स्वीकृत।
बदरीपुर-किशनपूरा-अमरगढ़ की सड़क को चौड़ा व पक्का करने व जम्बूखाला पर पुल बनाने हेतु 8 करोड़ 79 लाख ₹ स्वीकृत।