भारत जोड़ो यात्रा लगातार कश्मीर की तरफ बढ़ रही है। रामबन जिले में यात्रा भारी बारिश के कारण प्रभावित हुई। यहां राहुल गांधी ने कई लोगों से मुलाकात की।

भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर के रामबन में जोरदार बारिश के बाद देर से शुरू हुई। कड़ाके की ठंड के बीच पदयात्रा कश्मीर की तरफ बढ़ने लगी है। भारी बारिश के कारण यात्रा मार्ग पर कई जगहों पर पानी भर गया है। इससे पहले कड़ी सुरक्षा और बारिश के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उधमपुर के मलाढ़ मोड़ से 10 किमी का सफर तय कर यात्रा रामबन पहुंची।

यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई युवाओं और किशोरों से मुलाकात की। सुरक्षाबलों से भी मिले। हाथ हिलाकर उत्तरी कमान में तैनात जवानों का हौसला बढ़ाया। मंगलवार दोपहर करीब पौने तीन बजे राहुल गांधी का काफिला मलाढ़ मोड़ पहुंचा, और उन्होंने वाहन से उतर कर यात्रा शुरू की।

उस समय हल्की बारिश हो रही थी। वह बारिश के बीच ही समर्थकों के साथ यात्रा पर निकल पड़े। यात्रा चक मोड़, चोपड़ा शॉप, चिनार, उत्तरी कमान, सप्लाई मोड़, बिरमा, टी मोड़, ओमाड़ा मोड़, कैप्परी, एमएच चौक से होकर शहर के दोमेल चौक पर संपन्न हुई।यहां से वाहन में सवार होकर राहुल रामबन की तरफ रवाना हो गए। यात्रा के दौरान राहुल से कई युवाओं ने मुलाकात की। वह युवाओं के साथ हंसते खेलते और बातें करते चल रहे थे। कुछ स्थानों पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की। राहुल को कई लोगों ने शॉल व मफलर पहनाकर सम्मानित किया।

यात्रा के साथ बाहर चल रहे युवाओं और किशोरों ने इशारा कर राहुल से मिलने की इच्छा जाहिर की तो राहुल ने सुरक्षाकर्मियों को इशारा कर उन्हें अंदर बुलाया और बातचीत की। ओमाड़ा मोड़ में सीआरपीएफ के मुख्यालय के बाहर जवानों को देखकर वह उनके पास गए।

यात्रा जब टी मोड़ इलाके में पहुंची तो राहुल गांधी ने रेनकोट पहन लिया। लेकिन, कैप्परी इलाके में पहुंचने पर बारिश कम होते ही उन्होंने रेनकोट उतार दिया। दोमेल चौक पहुंच यात्रा संपन्न हुई और कंटेनर में बैठ सभी लोग रामबन के लिए रवाना हो गए। उन्होंने चंद्रकोट में पड़ाव डाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.