विद्यार्थियों ने नाटी और भंगड़ा में जमाया रंग रामपुर भारापुर स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का हुआ भव्य आयोजन

पाँवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय रामपुर भारापुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज्ञान चन्द्र चौधरी प्रधान रामपुर भारापुर पंचायत, विशिष्ट अतिथि के रूप में नवीन अग्रवाल M.D. Valley Iron ने शिरकत की। साथ में एसएमसी अध्यक्ष बलवीर सिंह, BDC मेंबर, रिटायर्ड प्रिंसिपल के के खंतवाल व समस्त गणमान्य अतिथि व अभिभावक गण भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सर्व प्रथम मुख्यतिथि द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पगत विद्यालय प्रधानाचार्या पूनम सैनी द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें पंजाबी भांगड़ा, गोविंद डांस, नाटी व अन्य कार्यक्रम करवाये गए। नाटी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।

इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट में स्थान बनाने वाले 22 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया जोकि रामपुर भारापुर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं है। खेलों के क्षेत्र के विजेता, विश्व एड्स दिवस, व अन्य दिवसों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 2021-22 का परीक्षा परिणाम 100% रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed