आज 4-2-2023 को पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब की बैठक डा. विपणन कालिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिस में निम्न विषयों पर चर्चा हुई!
- सरकार से अनुरोध किया गया कि 1-1-22 से देय 3℅, व1-7-22 से 4% मेंहगाई भत्ता
जो काफी समय से लम्बित है उसे तुरंत जारी किया जाए! - चिकित्सा बिलों की अदायगी समय बद्ध की जाए तथा फिक्स चिकित्सा भत्ता पंजाब पद्धति पर 1000/- प्रति माह किया जाए!
- पांवटा बस अड्डे पर नवीकृत समय सारिणी लगायी जाए!
- सरकार से अनुरोध किया गया कि चिकित्सा टैस्टों की दर
सरकार द्वारा निर्धारित अस्पतालों में बढ़ती जा रही है तथा देय दर पुरानी चलती रहती है इसे भी, समय समय पर संशोधित किया जाना चाहिए!
5.नई कार्य कारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष डॉ. विपन कालिया, डॉ. टी. पी. सिंह महासचिव, श्री सुन्दर लाल मेहता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता चड्ढा, श्रवित्त सचिव श्री इन्द्र पाल सिंह वालिया, संगठन सचिव श्री शान्ति स्वरूप गुप्ता, सह सचिव डॉ. सुशील कुमार, स्टेट डैलिगेट श्री. मो. इकबाल खान
बनाये गए!
नयी कार्य कारिणी ने पहले की कार्य कारिणी से निवर्त होने पर
उनके कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की विशेष रूप से श्री लखबीर सिंह जिन्होंने वित्त सचिव के रूप में सराहनीय कार्य किया!
बैठक में निम्न सदस्यों ने भाग लिया
डॉ. विपन कालिया, डॉ. टी.पी. सिंह, श्री लखबीर सिंह, डॉ राकेश बेदी, श्री बलबीर सिंह , डॉ पी.एन. गुप्ता, श्री एम. आई. खान, श्री भूपेंद्र नेगी श्री रणजीत सिंह श्री एन. एस. सैनी, श्र एम. एल. गुप्ता, डॉ पी. सी. शर्मा , श्री सुन्दर लाल मेहता, श्री इन्द्र पाल सिंह वालिया, श्री शान्ति स्वरूप गुप्ता, श्री मति सुधा कालिया, श्री अरुण शर्मा, श्री मति रजनीश शर्मा श्रीमती मधुबाला बेदी, डॉ. ज्ञान चंद शर्मा, श्रीमती अनीता चड्ढा, डॉ के. के. चड्ढा, डॉ सुशील कुमार, श्री
सतपाल, श्री चतर सिंह व श्री वाई. के. जमवाल!