लोजा-मानल बिट में दो वन काढओ गिरफ्तार जांच में जुटा वन विभाग की टीम
रेणुका उपमंडल के अंतर्गत वन काढओ के खिलाफ वन विभाग की टीम ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है इसी कड़ी में गिरिपार क्षेत्र के लोजा मानल बिट में दो वन काढओ को वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ कर गिरफ्तार कर दिया है इस कार्रवाई से वन काढओ हड़कंप मच गया है।
जानकारी मुताबिक शनिवार d.f.o. रेणुका ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र शिलाई के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने लोजा-मानल बीट को रात के वक्त दो वन काढओ को गिरफ्तार किया व अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग विभाग को मौके पर रहे प्रजति के तीन ताजे पेड कटे पाए गए जिसकी कीमत 109603/- ओकी गई। साथ ही सात नग बरामद किए। विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कर वन काटुओं को पुलिस के हवाले किया।
गौरतलब है कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र अधिकांश क्षेत्रों में वन काढओ सक्रिय हो गए थे विभाग के कर्मचारियों को चकमा देकर लाखों पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला देते थे लेकिन अब DFO रेणुका ने कड़ा रुख अपना लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए हैं कि DFOउर्वशी ने बताया कि वन काढओ को किसी भी सूरत पर भक्शा नहीं जाएगा ग्रामीण क्षेत्र हो या मैदानी इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।